साँसों के किसी एक मोड़ पर
मिली थी तू ज़िन्दगी
मेरी दोस्त बन के |
चल दिया तेरी बात मान कर
तेरा हाथ थाम कर
तुझे साथी छू के |
मैं किस मंज़िल का राही हूँ |
तू किन राहों पे लायी है |
समझ पाऊँ न मैं तुझको
ना तू मुझको |
जो नामंजूर है मुझको
वही मंज़ूर है तुझको |
समझ पाऊँ न मैं तुझको
ना तू मुझको |
जो ले लिया था तूने फैसला
ज़मीन पे आसमां मैं रख दिया |
मैं छावँ में लपेटे धुप को
कहा जो तूने, कहना कर दिया |
चला मैं अपनी मंज़िल को
जा तू भी लौट जा घर को |
समझ पाऊँ न मैं तुझको
ना तू मुझको |
जो नामंजूर हैं मुझको |
वही मंज़ूर है तुझको |
समझ पाऊँ न मैं तुझको |
ना तू मुझको |
मिली थी तू ज़िन्दगी
मेरी दोस्त बन के |
चल दिया तेरी बात मान कर
तेरा हाथ थाम कर
तुझे साथी छू के |
मैं किस मंज़िल का राही हूँ |
तू किन राहों पे लायी है |
समझ पाऊँ न मैं तुझको
ना तू मुझको |
जो नामंजूर है मुझको
वही मंज़ूर है तुझको |
समझ पाऊँ न मैं तुझको
ना तू मुझको |
जो ले लिया था तूने फैसला
ज़मीन पे आसमां मैं रख दिया |
मैं छावँ में लपेटे धुप को
कहा जो तूने, कहना कर दिया |
चला मैं अपनी मंज़िल को
जा तू भी लौट जा घर को |
समझ पाऊँ न मैं तुझको
ना तू मुझको |
जो नामंजूर हैं मुझको |
वही मंज़ूर है तुझको |
समझ पाऊँ न मैं तुझको |
ना तू मुझको |
Song: Saanson ke
Movie Album: Raees (2017)
Singer: KK
Lyrics: Manoj Yadav
Music: Aheer (for Pritam’s JAM8 Studio)
Music Label: Zee Music Company
Movie Album: Raees (2017)
Singer: KK
Lyrics: Manoj Yadav
Music: Aheer (for Pritam’s JAM8 Studio)
Music Label: Zee Music Company
Comments
Post a Comment