हमारे दिल में तो सिर्फ आप रहते हैं ।
आँखों के सामने पूरी दुनिया रहती है, यादों में अपने रहते हैं ।
ख्वाबों में कोई ख़ास रहते हैं, पर हमारे दिल में तो सिर्फ आप रहते हैं ।
ज़िंदगी सफर सी बन गयी है।
एक पल की ये बात नहीं, दो पल का ये साथ नहीं ।
वैसे तो ज़िंदगी सफर सी बन गयी है, पर वो सफर ही क्या जिसमे तेरा साथ नहीं ।
इश्क का दूसरा नाम है इंतजार।
इश्क कर देता है बेक़रार ,भर देता है पत्थर दिल में प्यार ।
हर किसी को नही मिलती ये बहार ,क्योंकि इश्क का दूसरा नाम है इंतजार ।
मुझसे रूठ कर जाओगे कहाँ ?
सुना है असर होता है बातों में , तुम भी भूल जाओगे मुझे दो चार मुलाकातों में ।
मुझसे रूठ कर जाओगे कहाँ ,हमारी दोस्तों की लकीर है इन हाथों में ।
Comments
Post a Comment